झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

pmch
पीएमसीएच

By

Published : May 9, 2020, 8:43 PM IST

Updated : May 9, 2020, 10:23 PM IST

20:39 May 09

धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

धनबाद: जिले में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों मरीज कुमारधुबी के बाघाकुड़ी के रहनेवाले हैं, दोनों मां-बेटे हैं. दोनों के स्वाब की जांच पीएमसीएच में की गई है. डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है, बता दें कि 16 अप्रैल को धनबाद में पहला पॉजिटिव मरीज मिला था. 


धनबाद के कुमारधुबी इलाके के रहनेवाले मां-बेटे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 7 मई को मां-बेटे मुंबई से लौटे थे, मुंबई से लौटने के बाद पीएमसीएच में दोनों के स्वाब का नमूना लिया गया था. जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 16 अप्रैल को यहां एक कोराना पॉजिटिव मरीज मिला था. कोविड-19 अस्पताल में इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गया था. प्रशासन के द्वारा उसे छुट्टी दे दी गई है. वहीं दूसरा कोराना पॉजिटिव मरीज डीएस कॉलनी का रेलकर्मी था, उन्हें भी उपचार के बाद कोविड-19 अस्पताल से भेज दिया गया है. 
 

Last Updated : May 9, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details