झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्पेशल ट्रेनों से मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी, सूरत से 1614 प्रवासी श्रमिक पहुंचे धनबाद - workers reach Dhanbad from Surat

झारखंड में प्रवासी श्रमिकों को लगातार स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में झारखंड और बिहार के फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के जरिए धनबाद स्टेशन लाया गया. जिसमें 1614 प्रवासी श्रमिक सवार थे.

1614 migrant workers reach Dhanbad from Surat
स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद

By

Published : May 20, 2020, 4:30 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बाद जहां-तहां फंसे लोगों और प्रवासी श्रमिकों को लगातार स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में झारखंड और बिहार के फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के जरिए धनबाद स्टेशन लाया गया. जिसमें 1614 प्रवासी श्रमिक सवार थे.

धनबाद के 46 सहित झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों के 1614 श्रमिकों को लेकर सूरत से विशेष ट्रेन संख्या 09307 बुधवार को दिन के 11.40 बजे धनबाद पहुंची. 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, गिरिडीह, पलामू, रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों तथा बिहार के भागलपुर और जमुई के 1614 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं.

प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सेनेटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया. फूड पैकेट और पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर धनबाद के 46 प्रवासी श्रमिकों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव के दौरान CCTV कैमरे खोलकर ले गए थे उपद्रवी, 6 से अधिक जवान हुए थे घायल

यहां के पहुंचे प्रवासी श्रमिक
धनबाद के 46, हजारीबाग के 158, बोकारो के 17, चतरा 6, देवघर के 171, दुमका के 10, गिरिडीह के 1100, गोड्डा के 9, जामताड़ा के 11, कोडरमा के 41, पलामू के 22, रांची के 2, सरायकेला के 1, बिहार के भागलपुर के 2 और जमुई के 1 और अन्य 17 श्रमिक धनबाद पहुंचे.

71 वाहनों का किया गया प्रबंध
धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने 67 वाहनों का प्रबंध किया. धनबाद पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने इस बेहतरीन कार्य के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details