धनबाद: कोयलांचल में कोयला चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की रात में धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पथिकडीह इलाके से 16 टन कोयला समेत एक ट्रक को जब्त किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान कोयला चोर भागने में सफल रहे.
धनबाद: कोयला चोरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 टन कोयला जब्त - धनबाद में कोयला चोरी पर पुलिस की कार्रवाई
धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पथिकडीह इलाके से 16 टन कोयला समेत एक ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान कोयला चोर भागने में सफल रहे.
धनबाद में कोयला चोरी
बता दें कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस लगातार कोयला चोरों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी हुई है. बीते कुछ दिनों से बरवाअड्डा इलाके में लगातार कोयला चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि, पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई में कोयला चोर अक्सर भागने में सफल हो जाते हैं. यह गंभीर विषय है.