धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण पंजाब के प्रवासी मजदूर सिंदरी में फंसे हुए थे. जिसके बाद 16 प्रवासी मजदूरों को हर्ल प्रबंधन ने बस के जरिए अमृतसर के लिए रवाना किया है.
हर्ल प्रबंधन ने मजदूरों को रवाना करने के दौरान मास्क और भोजन का पैकेट भी दिया. सभी मजदूर हर्ल प्रोजेक्ट में पेटी कॉन्ट्रेक्टर शिल्पी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे. हर्ल प्रबंधन ने बताया कि मजदूरों को बस से रांची भेजा गया है. रांची से राजधानी एक्सप्रेस से सभी मजदूर नई दिल्ली पहुंचेंगे. नई दिल्ली से इन्हें अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा. रांची में मजदूरों के भोजन की व्यवस्था मेन रोड गुरुद्वारा और दिल्ली में यह व्यवस्था सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी.