झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने किया धनबाद स्टेशन का दौरा, सोमवार को कोटा से स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे 1400 छात्र

राजस्थान के कोटा से झारखंड के 1400 छात्रों को लेकर रविवार रात 9 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. जिसके सोमवार शाम तक पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए धनबाद स्टेशन पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिसका निरीक्षण करने डीसी खुद पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

DC visited Dhanbad station
स्टेशन का निरीक्षण करते डीसी

By

Published : May 3, 2020, 2:23 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:14 PM IST

धनबाद: पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है और लॉकडाउन के कारण सभी राज्यों के लोग दूसरे-दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. झारखंड के भी लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, लेकिन झारखंड सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है और लगातार दूसरे राज्यों से अपने लोगों को वापस झारखंड ला रही है. इसी कड़ी में 1393 छात्र जो झारखंड के विभिन्न जिलों के हैं वो सोमवार की शाम धनबाद स्टेशन पहुंचेंगे.

देखें पूरी खबर
बता दें कि कल ही हैदराबाद से लगभग 1200 लोगों को लेकर एक विशेष ट्रेन रांची पहुंची थी. सोमवार को भी एक विशेष ट्रेन कोटा से रांची पहुंचेगी. इसी कड़ी में रविवार को रात्रि लगभग 9 बजे कोटा से एक ट्रेन और खुलने वाली है. जो झारखंड के संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर कमिश्नरी के छात्रों को लेकर सोमवार की शाम धनबाद पहुंचेगी जिसमें झारखंड के 10 जिलों के 1393 छात्र मौजूद रहेंगे.
स्टेशन का निरीक्षण करते डीसी
उपायुक्त ने किया स्टेशन का निरीक्षण
कोटा से सोमवार की शाम 1393 छात्र धनबाद रेलवे स्टेशन में विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई विशेष दिशा-निर्देश भी दिए. छात्रों के स्टेशन पहुंचने पर उनकी मेडिकल जांच और उनके खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगी.
उपायुक्त ने की अभिभावकों से अपील
धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि जितने भी छात्र आ रहे हैं उनके अभिभावक परेशान न हो, उन सभी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. जिसके लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घरों में रहें स्टेशन आने का प्रयास ना करें. आपके बच्चों को आपके घर तक धनबाद जिला प्रशासन पहुंचाने का काम करेगी. छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा.
दूसरे राज्यों से भी लोगों को लाने का होगा प्रयास
धनबाद उपायुक्त ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में भी जो झारखंड के लोग फंसे हैं उसके लिए लगातार झारखंड सरकार काम कर रही है. देश के अलग-अलग 6 राज्यों में फंसे लोगों को लाने की दिशा में प्रयास हो रहा है. उन जगहों पर जल्द ही जिला प्रशासन बसों को भेजेगी और वहां पर फंसे झारखंड वासियों और धनबाद वासियों को लाने का प्रयास किया जाएगा.


सोमवार शाम को पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
कोटा से झारखंड के छात्रों को लेकर रविवार रात लगभग 9 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी जो सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर शाम के करीब 4 से लेकर 9 बजे तक पहुंचने की संभावना है. इन सभी छात्रों के आने के समय जिला प्रशासन की पूरी टीम वहां पर मुस्तैद रहेगी और सभी की जांच की व्यवस्था की जाएगी, सभी के खाने-पीने का प्रबंध किया जाएगा. उसके बाद ही सभी को झारखंड के अन्य जिलों में उनके घर तक भेजने का प्रबंध किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पूरा पालन
छात्रों के धनबाद आने को लेकर पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. रेलवे स्टेशन में बांस से बैरिकेडिंग की जा रही है और लाल घेरा भी बनाया जा रहा है और उस घर में ही छात्रों को आने की इजाजत होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि छात्रों के आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.

हालांकि बीते दिनों धनबाद के डीआरएम कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धनबाद डीआरएम कार्यालय को सील किए जाने के मामले को लेकर धनबाद डीआरएम और धनबाद उपायुक्त में तनाव की बात सामने आई थी. जो आज देखने को भी मिला धनबाद उपायुक्त के काफी देर तक स्टेशन परिसर में रहने के बावजूद भी धनबाद डीआरएम उस वक्त तक नहीं पहुंचे और धनबाद डीआरएम धनबाद उपायुक्त जाने के बाद पहुंचे इस बात को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

Last Updated : May 3, 2020, 3:14 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details