धनबादःबलियापुर, पुटकी, धनबाद, झरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
उन्होंने धनबाद में गणेशालय अपार्टमेंट झारूडीह, डुहाटांड नियर सरकारी स्कूल, अलीनगर रमजान मंजिल वासेपुर, आर स्केवयर अपार्टमेंट नारायणपुर, माडी गोदाम स्कूल के सामने मनाईटांड़, होम्स अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ इंडिया मटकुरिया, गद्दी मोहल्ला नियर गया पुल में कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
धनबाद में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू - धनबाद में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण
धनबाद, बलियापुर, पुटकी, झरिया में कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
धनबाद में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण
ये भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा महाराज प्रमाणिक दस्ते का नक्सली बुलेट महतो, भेजा गया जेल
इसके साथ ही पुटकी में केंदुआडीह, कारीटांड, झरिया में नियर डीएवी स्कूल बनियाहीर नंबर 10, पाथरडीह अजमेरा, बलियापुर में करमाटांड बरई टोला, ढांगी बस्ती एवं चांदकुईया बस्ती में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
TAGGED:
धनबाद में लगाया गया कर्फ्यू