धनबाद: जिले के तोपचांची सुभाष चौक के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों गुटों की ओर से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी भी की गई. इस घटना में एक युवक का सिर बुरी तरह फट गया. जबकि कई लोग घायल हैं. तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत कराया. दोनों को पुलिस थाने ले गई है.
सड़क चौड़ीकरण को लेकर पनपा विवादबता दें कि एनएचएआई की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआई के पेटी कॉन्ट्रेक्टर ग्रामीणों के घरों में जाने वाले पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. जिसका विरोध करने पर एनएचएआई ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-रुपहले पर्दे पर कोरोना का काला साया, सिनेमा जगत को भारी नुकसान
मारपीट में कई घायल
वहीं, बुधवार को फिर से एनएचएआई के पेटी कॉन्ट्रेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया. जिससे ग्रामीणों ने फिर से विरोध कर दिया. जिसके बाद तोपचांची के पूर्व मुखिया सरवर खान भी विरोध स्थल पर पहुंच गए और निर्माण कार्य करा रहे कॉन्ट्रेक्टर के लोगों से विचार-विमर्श करते हुए दोबारा से निर्माण कार्य बंद करा दिया गया. जिससे कॉन्ट्रेक्टर के सहयोगी दबंग लोगों ने विरोध में शामिल लोगों पर पूरे ताकत के साथ हमला कर दिया. इसके कारण पूरे तोपचांची चौक पर भगदड़ मच गई. करीब 12 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
पुलिस ने मामला कराया शांत
तोपचांची के पूर्व मुखिया ने कहा कि तोपचांची के चिरुडीह के कुछ लोग खान मार्केट में लूटपाट के उद्देश्य से आए थे और एक इलेक्ट्रिकल दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पेटी कॉन्ट्रेक्टर और उनके सहयोगियों ने मारपीट की. इधर, पेटी कॉन्ट्रेक्टरअशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि बाजार में सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण करा रहे थे, लेकिन तोपचांची के सरवर खान और गुड्डू खान ने उनसे रंगदारी के 50 हजार का डिमांड किया, नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद करा दिया. जब बात करने की काफी कोशिश की तो यह लोग मारपीट पर उतर गए. फिलहाल पुलिस मामला शांत करा दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है.