धनबादः शहीदे आजम भगत सिंह की 113 वीं जयंती पर अमर क्लब सिंदरी में कोविड- 19 के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहीद भगत सिंह जयंती समारोह आयोजित की गई. सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत अभी नहीं बना है. हमें भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए शोषण के खिलाफ संघर्ष करना होगा. जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमें नौजवान पीढ़ी को भगत सिंह के बारे में बताना होगा और पाठ्यपुस्तक में भगत सिंह की जीवनी को शामिल कराना होगा. संचालन करते गौतम प्रसाद ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचारों को आम नौजवानों के बीच ले जाना होगा और तभी हम शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे.