धनबादःबाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली हरिणा मुख्य मार्ग खानुडीह ग्राम सुरक्षा दल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इससे पहले बाइक में बैठे दो सदस्य और दूसरे बाइक में बैठा एक सदस्य बाइक से गिर गया. इस घटना में बोकारो जिला के घटियारी चंद्रपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय वीरू सिंह की मौत हो गई. खेमन सिंह और दूसरे बाइक पर सवार माटिगढ़ निवासी अंकित कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-उपराजधानी के 20 साल पूरे, आज भी विकास की बाट जोह रहा दुमका
ग्राम सुरक्षा दल के लोगों ने इसकी सूचना बाघमारा थाना को दी. बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी दुर्घटनाग्रस्त लोगों को डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां वीरू सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलो को बेहतर इलाज के लिये डाक्टरो ने सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा घटियारी निवासी वीरू सिंह और खेमन सिंह अपनी बहन के यहां गए थे. वापसी के दौरान खानुडीह ग्राम सुरक्षा दल के सामने विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. ग्राम सुरक्षा दल के लोगों ने सड़क पर गिरे सभी लोगों को हटाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल घायलों को लेकर पहुंची, जहां वीरू सिंग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक और घायलों के परिवार को सूचना दे दी है. जानकारी पाकर मृतक के परिजन बाघमारा थाना पहुंचे हैं.