देवघर: जिले के कुछ युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने मेक इन इंडिया से प्रेरित होते दिख रहे हैं. पढ़ाई कर नौकरी की और दौड़ लगाने से बेहतर उन्होंने उद्योग लगाने पर जोर दिया. अब लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
पीएम मोदी के सपनों को पंख लगा रहे देवघर के युवा, जॉब सीकर नहीं बल्कि बन रहे प्रोवाइडर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देवघर के बरमसिया मोहल्ले के युवा पहले पढ़ाई लिखाई करने के बाद नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगार थे. इन युवाओं द्वारा मेक इन इंडिया के तहत कुछ करने की ठानी और उद्योग विभाग की मदद से हिल केयर नामक फुट वेयर का उद्योग लगाया. इसमें महिलाओं और पुरुष की हवाई चप्पल से लेकर सैंडल तक का निर्माण करके अब प्रति माह दो से ढाई लाख रुपये में कमाई कर रहे हैं.
देवघर के गिधनी गांव में लगाए गए इस हिल केयर नाम के फुट वेयर उद्योग में अब स्थानीय स्किल्ड कामगारों को रोजगार मिल रहा है. स्किल्ड होने की वजह से सभी युवा पहले दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार तलाशते थे. अब इन्हें घर में ही रोजगार मुहैया होने से काफी खुशी है. स्थानीय युवाओं को भी मार्केटिंग सहित डिजाइनिंग में रोजगार मुहैया हो रहा है. वहीं, कामगारों की मानें, तो अब अन्य प्रदेशों में जाकर जो कमाई होती थी वो अब घर में ही मिल रही है, तो अन्य प्रदेश जाने के लिए सोच भी नहीं रहे.