देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के दोयम तेलियाडीह में एक 12 वर्षीय विक्रम हाजरा नाम के लड़के का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसा या हत्या ?
जानकारी के मुताबिक, गांव के ही दो लोग उसे बुलाकर ले गए थे. बुधवार दोपहर डहुआ जंगल में शव होने की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. सूत्रों की मानें तो अवैध बालू उठाव में विक्रम हाजरा ट्रैक्टर की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत की बात बताई जा रही है.