देवघर/मधुपुर: मधुपुर में अनियमित विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय के सामने आप और हम जन संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे संगठन के सदस्यों का कहना है कि मधुपुर में बिजली आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है.
आप और हम जन संगठन की प्रशासन को चेतावनी, नियमित बिजली और पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना - Devghar News
देवघर के मधुपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोगों के साथ आप और हम जन संगठन ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया. संगठन के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि धरना के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो 7 दिनों के अंदर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कई सालों से यहां बिजली और पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसके बावजूद यहां के जनप्रतिनिधि और प्रशासन उदासीन बना हुआ है. बिजली और पानी के लिए लोग मांग करते आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसको लेकर संगठन द्वारा समस्याओं के निदान के लिए धरना दिया गया है.
संगठन के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि धरना के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो 7 दिनों के अंदर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. गौरतलब है कि मधुपुर में बिजली और पानी की समस्या विकराल है. यहां अनियमित विद्युत आपूर्ति और पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.