देवघर: जिले के तिलैया मझियाना गांव से 23 जून को एक शख्स का शव कुएं से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को देखते ही कयास लगा ली थी कि ये साजिश के तहत हत्या है. अब इस पूरी वारदात से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है.
दो लोगों से अफेयर
आपने पति, पत्नी और वो के किस्से तो तमाम सुने होंगे और उससे भी कहीं ज्यादा अंजाम भी देखे होंगे. लेकिन इस कहानी के किरदारों ने साजिश की जो स्क्रिप्ट लिखी उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि, अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश खुद उस अय्याश पत्नी ने ही रची थी जो, अपने पति के अलावा एक नहीं बल्कि दो-दो आशिकों के साथ अफेयर चला रही थी.
मामले से उठा पर्दा
देवघर के सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने पूरे मामले से पर्दा हटाया है. बता दें कि बीते 23 तारीख को मोहनपुर थाने की पुलिस ने तिलैया मझियाना गांव में एक कुएं से महेंद्र पंडित नाम के एक शख्स की लाश बरामद की थी. पुलिस की माने तो पहली ही नजर में ये हत्या ही दिख रही थी. जिसे खुदकुशी साबित करने की साजिश रची गई थी.
पति ने रंगेहाथ पकड़ा
बतौर पुलिस, महेन्द्र की पत्नी का गांव के ही दो युवकों दशरथ और बालेश्वर उर्फ बालू के साथ अवैध संबंध थे. कत्ल वाले दिन महेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था. रात के वक्त वह वापस लौट आया. लेकिन महेंद्र के घर पर ही मौजूद रहने की बात से बेखबर महेंद्र की पत्नी का एक आशिक दशरथ बेधड़क अपनी माशूका के कमरे में दाखिल हो गया. लेकिन इस बार वह रंगेहाथ पकड़ा गया.