देवघर:विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने एक नई पहल की है. सभी दिव्यांग और असहाय मतदाताओं के घर जाकर कराया जा रहा है. जिला प्रशासन को कुल 133 दिव्यांग ओर असहाय लोगों के आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें 30 लोगों का आवेदन जांच के बाद रद्द कर दिया गया. क्योंकि वे न तो असहाय थे और न ही दिव्यांग, इस तर कुल 103 मतदाता को चिन्हित कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है.
मतदाताओं में खुशी
बहरहाल चुनाव आयोग की दिव्यांग ओर असहाय मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराने की इस पहल से मतदाता काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं असहाय और दिव्यांग मतदाताओं की माने तो चुनाव की तारीख के दिन कतारबद्ध होकर मतदान बूथों तक जाने में काफी परेशानी होती थी.