देवघर: गोड्डा संसदीय सीट पर लगातार बीजेपी प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे की तीसरी जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनकी जीत पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल, गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला.
निशिकांत दुबे की हैट्रिक जीत, देवघर में निकाला गया भव्य विजय जुलूस - jharkhand news
गोड्डा संसदीय सीट से हैट्रिक लगाने के बाद डॉ निशिकांत दुबे सहित कार्यकर्ताओं में उत्सव सा माहौल देखा जा रहा है. इस दौरान विजय जुलूस निकाला गया.
![निशिकांत दुबे की हैट्रिक जीत, देवघर में निकाला गया भव्य विजय जुलूस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3371427-thumbnail-3x2-julus.jpg)
भव्य विजय जुलूस
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में फिर चला सुदर्शन 'चक्र', लगातार तीसरी बार हासिल की जीत
बता दें कि गोड्डा संसदीय सीट पर जहां बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे थे. वहीं, महागठबंधन से प्रदीप यादव थे. जहां बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे को 6 लाख 37 हजार 6 सौ 10 मत मिले. विपक्ष के नेता प्रदीप यादव को 4 लाख 53 हजार 3 सौ 83 मत मिले. निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव को पछाड़ते हुए 1लाख 84 हजार 2 सौ 27 की भारी मतों से विजय हासिल किया.