देवघर: झारखंड के चुनावी समर में स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है. देवघर जिले के दो विधानसभा सीट देवघर और मधुपुर में 16 दिसंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर मैदान में खड़े प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े-बड़े नेताओं का आना जारी है. रविवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कारो प्रखंड में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुचे.
सभा में राज पालिवार ने राथनाथ सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. बीजेपी की इस जनसभा में लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग रक्षा मंत्री को सुनने पहुंचे.