झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में रक्षा मंत्री की जनसभा, राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे को लेकर विपक्ष को घेरा - jharkhand news

रविवार को देवघर में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा की. सभा में उन्होंने राज पालिवार के पक्ष में वोट मांगा. साथ ही उन्होंने संबोधन के दौरान राज पालिवार को अपने पुत्र समान बताया.

Rajnath Singh's meeting
देवघर में राजनाथ सिंह की सभा

By

Published : Dec 8, 2019, 7:31 PM IST

देवघर: झारखंड के चुनावी समर में स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है. देवघर जिले के दो विधानसभा सीट देवघर और मधुपुर में 16 दिसंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर मैदान में खड़े प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े-बड़े नेताओं का आना जारी है. रविवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कारो प्रखंड में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुचे.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

सभा में राज पालिवार ने राथनाथ सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. बीजेपी की इस जनसभा में लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग रक्षा मंत्री को सुनने पहुंचे.

ये भी पढ़ें -सरयू राय ने दी रघुवर दास को चेतावनी, कहा- EVM में गड़बड़ी की तो अंजाम बुरा होगा

कारो प्रखंड में पहुंचे रक्षा मंत्री ने कई मुद्दे गिनाए, जिसमें इनकी माने तो बीजेपी के मेनिफेस्टो में राम मंदिर और कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया गया था, जिसे पूरा भी किया गया. साथ ही महिलाओं को आरक्षण सहित किसानों के लिए खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं इन्होंने आवास, शौचालय और गैस सिलिंडर जैसी योजना लागू योजनाओं को भी गिनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details