देवघर: श्रावणी मेला के दौरान बाबा नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध और सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए देवघर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. श्रावणी मेला बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में पटना से दो एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की है. यह टीम लगातार शिवगंगा में पेट्रोलिंग करेगी.
बासुकीनाथ: कांवरियो की सुरक्षा के लिए NDRF की दो टीमें तैनात - झारखंड समाचार
श्रावणी मेला में किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना से आई दो एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. यह टीम बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में कांवरियों की सुरक्षा में लगातार तत्पर है.
NDRF की टीम
ये भी देखें- बाबा मंदिर की अनोखी बेलपत्र प्रदर्शनी, पंडा थाली में पत्तों की सजावट कर पहुंचते हैं मंदिर
एनडीआरएफ टीम के हेड राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बासुकीनाथ आते हैं और कांवरियों को सुरक्षित जलार्पण करवाते हैं. मेले में एनडीआरएफ की 2 टीम अलग-अलग जगह पर तनैात है, ताकी किसी भी तरह की आपात घटना से निपटाया जा सके. इसके अलावा मेले में मेडिकल टीम लगी भी है जो प्राथमिक उपचार मुहैया करा रही है.