झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपहरण कर हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, हथियार बरामद - देवघर में दो अपराधी गिरफ्तार

देवघर में अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने मामले में फिरौती मांगने वाले को हथियार के साथ दबोचा है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Two more criminal arrested in kidnapping and murder case in deoghar, Two criminal arrested in deoghar, news of deoghar police, देवघर में अपहरण कर हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, देवघर में दो अपराधी गिरफ्तार, देवघर पुलिस की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 15, 2020, 6:50 PM IST

देवघर: जिले में 9 अगस्त को फिरौती के लिए अपहरण कर राहुल चौधरी की हत्या मामले में हथियार के साथ दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राहुल चौधरी का पहले अपहरण किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और जसीडीह के गनजोरा के पास नदी में गाड़ दिया गया था. जहां अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया था.

देखें पूरी खबर

अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

वहीं, हत्या में शामिल पूर्व में ही एक नाबालिग और लड़की सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो पाई है. मृतक के पिता पप्पू चौधरी को अब तक अपराधी फोन कर फिरौती की मांग कर रहे थे. इस मामले में दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर महादान, युवा आए आगे

देवघर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती
बहरहाल, लगातार मृतक के पिता पप्पू चौधरी से लगातार अब भी फोन कर फिरौती की मांग करने वाला अपराधी गिरफ्तार हो चुका है. जिनके पास से एक देसी कट्टा सहित दो कारतूस बरामद तो जरूर कर लिया है, लेकिन अब तक हत्या के कारणों के साथ-साथ मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जो देवघर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details