देवघर: शहर के कुंडा इलाके में गोलीबारी की वारदात के बाद देवघर एसडीपीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक बार फिर जरायम की स्याह गालियों में भटकने वाले गुर्गों को जमीन तलाशने पर मजबूर कर दिया है.
पैसों की लेन देन में गोलीबारी
दरअसल, बीती शाम कुंडा इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई थी. वजह, जमीन कारोबार में पैसों का लेन देन था. लेकिन वारदात को बेहद ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दो बदमाशों को धर दबोचा. साथ ही उसके पूरे गिरोह की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी.