झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम - death due to drowning

मंगलवार को देवघर के मधुपर थाने क्षेत्र में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में मामत परसा हुआ है.

डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jul 9, 2019, 8:05 PM IST

देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के चोंगाखार गांव में दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों बच्चे स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गए थे. उसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. जिससे दोनों छात्र की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, 12 साल का रहीम और 14 साल की पूजा तालाब में नहाने लगे गए इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास के लोगों ने दोनों को डूबता देख दोनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तबतक दोनों पानी में डूब चुके थे. काफी खोजबीन के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हाल है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details