देवघर: श्रावणी मेला 2019 की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा बड़े ही जोर शोर से किया जा रहा है. ऐसे में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में यातायात संबंधित सभी पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मेला क्षेत्र में किसी भी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
मेला क्षेत्र से बाहर पड़ाव
इसे लेकर देवनगरी पहुंचने वाले सभी मार्गों पर मेला क्षेत्र से बाहर पड़ाव बनाया जा रहा है. जहां से श्रद्धालु बाबा मंदिर तक अन्य साधनों के माध्यम से पहुंचेंगे. देवघर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य यह है कि शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके लिए देवनगरी पहुंचने के चारों रास्ते जैसे कटोरिया, बिहार से दर्दमरा की ओर से आने वाले वाहन कोठिया पड़ाव में रहेंगे.