देवघर: सल्लूरायडीह गांव में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में दो सगे भाई हैं और तीसरा रिश्तेदार है. बता दें कि 10 वर्षीय अंकित मंडल, 8 वर्षीय डमरू मंडल और 10 वर्षीय बबलू मंडल गांव के पास ही तालाब में नहाने गए थे. तभी तीनों नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, पास की महिलाओं ने देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर साधा निशाना, कहा- सेवा भाव से जुड़े लोगों का मनोबल न गिराएं
पुलिस कर रही जांच
इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.