देवघर: 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदीप यादव पर लगे यौन शोषण मामले ने फिर एक नया मोड़ लिया है. इस सिलसिले में सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस वार्ता की और मामले में पीड़ित की लड़ाई में पार्टी स्तर से साथ देने का भरोसा दिलाया. वहीं, उन्होंने बताया कि ये पहली बार है जब यौन शोषण की पीड़ित उनसे मिली और मदद की गुहार लगाई है.
यौन शोषण पीड़ित ने सांसद निशिकांत दुबे से लगाई न्याय की गुहार, सांसद ने कहा- पार्टी स्तर से करेंगे मदद - Godda MP
देवघर में यौन शोषण के मामले में आरोपी प्रदीप यादव के खिलाफ पीड़ित ने सांसद निशिकांत दुबे से न्याय की गुहार लगाई है. सांसद ने पार्टी स्तर से अंतिम लड़ाई तक साथ देने की बात कही है.
सांसद निशिकांत दुबे
ये भी पढ़ें-रांची में धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, कई संगठनों ने दी झांकियों की प्रस्तुति
वहीं, इस मौके पर पीड़ित ने मीडिया से कहा कि उन्हें धमकी भी दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा से मदद की उम्मीद है. पीड़ित ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत सीएम हेमंत सोरेन से भी अपील की है कि आरोपी प्रदीप यादव को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.