देवघर: जिले में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को आखिरकार निगम के भरोसे का सहारा मिला. बता दें कि देवघर नगर निगम में आयुक्त ने ईटीवी भारत की पहल पर यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कुष्ठ आश्रम की अधूरी घेराबंदी को पूरा कर दिया जाएगा.
ईटीवी भारत की पहल के बाद कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की जगी आस, जल्द मिलेगा समस्याओं से छुटकारा
देवघर में ईटीवी भारत की पहल के बाद कुष्ठ आश्रम के आश्रितों की आस जगी है. बता दें कि जिले के कुष्ठ रोगियों के लिए अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था. लेकिन चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई थी. जिससे पीड़ित लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसके बाद निगम आयुक्त ने कहा की जल्द ही आश्रम की पूरी घेराबंदी कर दी जाएगी.
देवघर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत की पहल पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले आश्रितों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही है. दरअसल, जिले के कुष्ठ रोगियों के लिए रघुवर सरकार ने अलग से एक आवासीय कॉलोनी विकसित कर रहने के लिए दिया था. वहीं, आवास के निर्माण में सड़क, चहारदीवारी, पानी, नाले और सफाई के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. लेकिन चहारदीवारी अधूरी छोड़ दी गई. जिससे आलम यह हो गया कि अपने अलग आशियाने में भी यहां रहने वाले पीड़ित खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.