देवघर:मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील मरांडी की देखरेख में डॉ इकबाल खान और स्वास्थ्य सहयोगी की मदद से जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी, नगर परिषद के सफाईकर्मी और मीडिया कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया. सभी को चिकित्सकों ने साफ-सफाई, हैंड वॉश के बारे में जानकारी देते हुए शारीरिक दूरी पालन करने की जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने मास्क का उपयोग अवश्य करने की सलाह दी.
कोरोना जांच को लेकर लिया जा रहा स्वाब सैंपल, सरकार के गाइड लाइन को फॉलो कर रहा स्वास्थ्य विभाग - देवघर में जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया जा रहा है
देवघर के अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मी का जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया. इसके साथ ही सभी को चिकित्सकों ने साफ-सफाई, हैंड वॉश के बारे में जानकारी देते हुए शारीरिक दूरी पालन करने की जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने मास्क का उपयोग अवश्य करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-परिवार के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, राज्यवासियों को दिया संदेश
मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कोरोना जांच को लेकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे किट की उपलब्धता होगी जांच किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन अस्पताल में स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. इधर अस्पताल समेत शहर के विभिन्न इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ जांच के लिए सैंपल ले रही है.