झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'वीणा वादनी' की प्रतिमा को आकार देने में जुटे मूर्तिकार, अभाव और महंगाई के बीच दे रहे हैं स्वछता का पैगाम - कुम्हारों की परेशानी

देवघर में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. कुम्हार मुर्तियां बनाने में जुटे हैं, लेकिन इन मूर्तियों के व्यापार से कुम्हारों का भरण-पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि इसका समाधान निकाला जाएगा.

Saraswati Puja in Deoghar
सरस्वती पूजा

By

Published : Jan 20, 2020, 9:00 PM IST

देवघर: सरस्वती पूजा से ठीक पहले शहर के तमाम कुम्हार विद्या की देवी सरस्वती की मूर्ति बनाने में जोर शोर से जुटे हुए हैं. मूर्तिकारों का आंगन इन दिनों मूर्तियों से भरा पड़ा है. अपनी आजीविका के लिए सपरिवार पुश्तैनी काम कर रहे कुम्हार अब धीरे धीरे इस काम से मन चुराने लगे हैं. वजह है महंगाई.

देखिए पूरी खबर

पहले जहां मिट्टी आसानी से उपलब्ध हो जाती थी. वहीं, अब इन्हें मिट्टी भी खरीदनी पड़ रही है. इतना ही नहीं, मूर्ति में लगने वाले रंग से लेकर तमाम साधन जुटाने में भी इन्हें खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. इसमें मुनाफा महज परिवार चलाने भर मिलता है. लिहाजा, इन कुम्हारों की आस अब सरकार के भरोसे टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें:BCCL से रिटायर्ड जीएम के घर में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
कुम्हारों की परेशानी से जब ईटीवी भारत की टीम ने जिले की कलक्टर नैंसी सहाय को अवगत करवाया तब उन्होंने समस्या के समाधान को लेकर कदम उठाने की बात कही. इसके साथ ही ईटीवी भारत की टीम को सुझाव देंने पर धन्यवाद भी दिया. बता दें कि मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे कुम्हारों ने एक नई पहल भी की है. इस दफे तमाम मूर्तिकारों ने अपनी मूर्तियों में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details