झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः जसीडीह स्टेशन पर लोगों को मिली नए साल की सौगात, स्केलेटर की शुरुआत - देवघर समाचार

देवघर में जसीडीह स्टेशन पर सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से स्केलेटर का निर्माण कराया गया है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई है. इसका उद्घाटन विधायक नारायण दास से कराया गया.

Start of escalator at Deoghar Jasidih station
स्केलेटर की शुरूआत

By

Published : Jan 1, 2021, 6:32 PM IST

देवघरः नववर्ष की शुरुआत के साथ ही हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा में एक और इजाफा हुआ है. जसीडीह स्टेशन संताल परगना का एक मात्र स्टेशन है जहां से यात्री हर दिशा के लिए सफर करते हैं.

देखें पूरी खबर

जसीडीह स्टेशन पर यात्री पैदल ऊपरी पुल का उपयोग करते थे. जिससे असहाय और दिव्यांग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से स्केलेटर का यहां निर्माण कराया गया, जिसका स्थानीय विधायक नारायण दास के हाथों उद्घाटन कराया गया. उद्घाटन के साथ ही आम यात्रियों के लिए स्केलेटर की सुविधा शुरू कर दी गई, जो जसीडीह देवघर सहित संताल परगना के लिए नववर्ष पर एक सौगात है.

ये भी पढ़ें-घर बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा : पीएम मोदी

बहरहाल, जसीडीह स्टेशन पर स्केलेटर की शुरुआत होने से लोगों में काफी हर्ष है और स्केलेटर उद्घाटन के इस अवसर पर जहां स्थानीय विधायक उपस्थित रहे, वहीं ऑनलाइन माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित रेलवे की पूरी टीम उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details