देवघरः नववर्ष की शुरुआत के साथ ही हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा में एक और इजाफा हुआ है. जसीडीह स्टेशन संताल परगना का एक मात्र स्टेशन है जहां से यात्री हर दिशा के लिए सफर करते हैं.
जसीडीह स्टेशन पर यात्री पैदल ऊपरी पुल का उपयोग करते थे. जिससे असहाय और दिव्यांग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से स्केलेटर का यहां निर्माण कराया गया, जिसका स्थानीय विधायक नारायण दास के हाथों उद्घाटन कराया गया. उद्घाटन के साथ ही आम यात्रियों के लिए स्केलेटर की सुविधा शुरू कर दी गई, जो जसीडीह देवघर सहित संताल परगना के लिए नववर्ष पर एक सौगात है.