देवघर: कांवरियों को भोलेनाथ के दर्शन में परेशानी न हो, इसके लिए हर बार की तरह इसबार भी शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसबार 10 काउंटर खोलने की व्यवस्था की है. जहां से वो शीघ्र दर्शनम के कूपन ले सकेंगे.
देवघरः शीघ्रदर्शनम से कांवरियों की परेशानी होगी दूर, 10 काउंटर पर मिलेंगे कूपन - jharkhand news
श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को लिए शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था की जाती है. इसबार भक्तों की परेशानी को कम करने के लिए 10 काउंटर खोले जा रहे हैं. जहां से आसानी से कांवरिया कूपन ले सकेंगे. इससे भक्त अब जल्दी दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने शीघ्रदर्शनम कूपन निकाला है. यह कूपन भक्तों को 500 रुपए में उपलब्ध होगा.
शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था
ये भी पढ़ें-15 साल से अधूरे पड़े हैं 3 कॉलेजों के भवन, अब निर्माण को लेकर प्रबंधन सख्त
शीघ्रदर्शनम कूपन के 10 काउंटर खोले जाएंगे
आमदिनों में मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए 250 रूपए देने पड़ते हैं. लेकिन श्रावणी मेले के दौरान इसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है. शीघ्रदर्शनम कूपन के 10 काउंटर खोले जा रहे हैं, जो सुबह 7 बजे से कूपन मिलेंगे.
Last Updated : Jul 15, 2019, 5:23 PM IST