झारखंड

jharkhand

आखिरी चरण में श्रावणी मेले की तैयारी, दुम्मा बॉर्डर पर किया जा रहा यह खास इंतजाम

By

Published : Jul 8, 2019, 2:09 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 9:17 AM IST

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियां आखिरी चरण में है, कंवरियों को लिए दुम्मा बॉर्डर पर खास इंजताम किया जा रहा है. इस इलाके के कांवरिया पथ को केसरिया रंग में रंगा जा रहा है.

कांवरिया पथ का नजारा

देवघर: राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में पूरा मेला क्षेत्र केसरिया रंग में रंग जाता है. जहां भक्त 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गेरुआ रंग में जल भरकर आते हैं ऐसे में भक्त दुम्मा बॉर्डर पहुंचते ही शिवमय भक्ति माहौल का एहसास करेंगे.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

इसकी तैयारी कांवरिया पथ के दोनों ओर लगे पेड़, पोल, बेंच और चबूतरों को केसरिया रंग में रंगा जा रहा है. जिससे गेरुआ रंग में रंगे भक्तों को एक अलग भक्ति में रंगने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही साथ दुम्मा से लेकर पूरा मेला क्षेत्र में शिवधुन की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बगोदर में विधायक ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, कहा- टारगेट किया जाएगा पूरा

जिससे देवनगरी पहुचने वाले ओर आराधना में रहने वाले शिवभक्तों को एक अनोखा अनुभव होगा. बहरहाल, श्रावणी मेला में देवनगरी पहुचंने वाले शिवभक्त इस बार भक्तिमय माहौल में शिव की आराधना में लीन दिखेंगे.

Last Updated : Jul 8, 2019, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details