देवघर: राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में पूरा मेला क्षेत्र केसरिया रंग में रंग जाता है. जहां भक्त 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गेरुआ रंग में जल भरकर आते हैं ऐसे में भक्त दुम्मा बॉर्डर पहुंचते ही शिवमय भक्ति माहौल का एहसास करेंगे.
इसकी तैयारी कांवरिया पथ के दोनों ओर लगे पेड़, पोल, बेंच और चबूतरों को केसरिया रंग में रंगा जा रहा है. जिससे गेरुआ रंग में रंगे भक्तों को एक अलग भक्ति में रंगने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही साथ दुम्मा से लेकर पूरा मेला क्षेत्र में शिवधुन की व्यवस्था की जा रही है.