झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: आज से होगा श्रावणी मेले का आगाज, बाबाधाम में भक्तों के लिए रहेगी ये विशेष व्यवस्था

देवघर बाबाधाम में मंगलवार से श्रावणी मेले का आगाज होगा. इसको लेकर प्रशासन ने भक्तों के लिए विशेश इंतजाम की व्यवस्था की है.

श्रावणी मेले का आगाज

By

Published : Jul 16, 2019, 10:53 AM IST

देवघर: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा. मेल‌े को लेकर लंबे समय से प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं. इसके साथ ही मॉनिटरिंग भी कई स्तर पर हो रही है. श्रावणी मेले को लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर व शहरी क्षेत्र में तो लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उमस भरी गर्मी से भक्तों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सभी होल्डिंग पॉइंट, संस्कार मंडप, क्युकॉम्प्लेक्स, नेहरूपार्क, बीएड कॉलेज में मिस्ट सावर सिस्टम लगाया गया है. इससे भक्तों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही कांवरिया रास्तो में 95 इंद्र वर्षा लगाए गए है.

सावन के महीने में कांवरिये 105 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा कर बाबा वैद्यनाथ पहुंचते हैं. भक्तों को यहां जिला प्रशासन द्वारा लाइन लगाकर जलार्पण कराया जाता है. जिला प्रशासन के मुताबिक बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए इस बार 40 से 45 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details