देवघरः जिले के मधुपुर में छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. छठ सेवा समिति के सदस्य और मोहल्ले के लोग इस लोक आस्था के पर्व को मनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं. वहीं, पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए जगह-जगह विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: यहां छठ व्रतियों का लगता है तांता, घाट की खूबसूरत सजावट देख मोहित हो जाते हैं लोग
बात अगर छठ घाटों की की जाए तो इस साल अधिक बारिश के कारण सभी तालाबों में पानी काफी भर गया है जिसे देखते हुए छठ घाटों में बांस से बैरिकेडिंग किया गया है ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो.
बता दें कि मधुपुर के प्रसिद्ध झील तलाब छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. तालाब में ब्लिचिंग का छिड़काव किया गया है. वहीं, छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य देने के बाद वस्त्र बदलने की विशेष व्यवस्था की गई है. व्रतियों के स्वागत के लिए जगह-जगह आकर्षक फूलों का तोरण द्वार बनाया गया है. शहर का वातावरण चारों ओर छठ गीतों से भक्तिमय बन गया है.