ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ग्रामीणों को मिल रहा है पेयजल आपूर्ति योजना का लाभ, पानी की तलाश में अब नहीं भटकती महिलाएं - सोलर सिस्टम

देवघर के गांवों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत सोलरयुक्त पेयजल सिस्टम की व्यवस्था की गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी हद तक पानी की समस्या से निजात मिली है. अब महिलाओं को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता है.

टावर टैंक से पानी भरती महिलाएं
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:26 PM IST

देवघर/मधुपुर: ग्रामीण इलाकों में सोलरयुक्त पेयजल सिस्टम ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सरकार की यह योजना वैसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सार्थक बनी हुई है, जहां लोग चापानल और कुएं में कतारबद्ध होकर पानी लेने की जुगत में रहते थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-क्या अंधेरे में होगा बच्चों का भविष्य 'उज्ज्वल'! दुमका के 694 सरकारी स्कूलों में नहीं है बिजली

ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत सोलर सिस्टम में जेट पंप के सहारे बोरिंग वाटर सीधे टावर टैंक में संग्रहित होती है, इसके बाद टंकी में लगे नलों के माध्यम से ग्रामीण आसानी से पानी उपयोग में लाते हैं. सरकार की इस योजना से खासकर ग्रामीण महिलाएं प्रभावित हुई है.

सोलर सिस्टम साबित हुआ वरदान

ग्रामीण बताते हैं कि पहले पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. गांव में चापानल से पानी भरने में परेशानी होती थी, लेकिन अब चापानल और कुएं की अपेक्षा पानी लेना काफी सुलभ हो गया है. अब एक साथ कई लोग पानी भर लेते हैं. बच्चे भी आसानी से अपनी दिनचर्या कर विद्यालय चले जाते हैं. हालांकि लगातार जल स्तर के नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है, इसके बावजूद भी ग्रामीण काफी खुश हैं अब उन्हें चापानल नहीं चलाना पड़ता है और ना ही कुएं से पानी निकालना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details