झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: STPI अप्रैल से होगी संचालित, USA और भारत की 2 कंपनियों ने ली है जगह

देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क अप्रेल से संचालित होने जा रही है. बता दें कि यूएसए ओर अपने देश की दो कंपनियों ने इस पार्क में जगह ली है. इसके साथ ही 5 से 7 हजार युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा.

Software Technology Park of india
सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क

By

Published : Feb 17, 2020, 1:51 PM IST

देवघर: जिले के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क अप्रेल से संचालित होने जा रहा है. जिसकी जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी है. सांसद की माने तो यूएसए और अपने देश के दो कंपनियों ने पार्क में जगह ले चुकी है. इसके साथ ही इन्होंने दावा भी किया है कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 5 से 7 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सॉफ्टवेयर डेवलोपमेंट के जरिये युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देवघर के जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में भव्य भवन को बने एक साल हो चुका है. सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क संचालित हो जिसके लिए युवा उद्यमी उम्मीद लगाए बैठे थे. इसको लेकर संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स चिंतित थे और पीएमओ तक गुहार लगा चुके थे.

6 साल पहले हुआ था शिलान्यास

बहरहाल, 6 साल पहले 22 फरवरी 2014 को झारखंड सरकार के साथ समझौता हुआ था कि जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में 3 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई थी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों शिलान्यास हुआ था और आज भव्य इमारत बन कर तैयार है.

कई दुर्गामी परिणाम सामने आएंगे

देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क शुरू होने से कई दुर्गामी परिणाम सामने आएगें जिसमें एक तरफ रोजगार के सीधे ओर परोक्ष तरीके से सामने आएगा. वहीं, स्थानीय लोगों की सोच में भी बदलाव आएगी.

ये भी देखें-JVM पर किसकी दावेदारी! अब बंधु तिर्की ने की पार्टी के कांग्रेस में विलय की घोषणा

वहीं, भवन का इस्तेमाल नहीं होने से संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने संबंधित मंत्रालय और पीएमओ तक पत्र लिख चुके थे. अब अप्रेल से शुरू हो रहे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों के साथ साथ पूरे संथाल परगना के लोग भी काफी उत्साहित है, जो एक बड़ी सौगात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details