देवघरः विजयदशमी के अवसर पर बैद्यनाथ धाम रोड स्थित आर एन लाइब्रेरी के प्रांगण में की गई दुर्गा पूजा के बाद आज पश्चिमी बंगाल की सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया. आज के ही दिन मां को विदाई दी जाती है. आज के इस दिन को सुहाग का दिन मानते हुए पहले मां दुर्गा को पान के पत्ते से सेक मिठाई खिलाकर मां दुर्गा को सिंदूर पहनाया गया और नम आंखों से विदाई दी गई.
देवघर में सिंदूर खेला का आयोजन, एहतियात के साथ पश्चिमी बंगाल की श्रद्धालुओं ने निभाई परंपरा - देवघर में विजयदशमी पर सिंदूर खेला
देवघर में विजयदशमी के मौके पर पश्चिमी बंगाल की श्रद्धालुओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर दान किया और सदा सुहागन रहने की कामना की. वहीं, सिंदूर खेला के साथ मां दूर्गा को भी अंतिम विदाई दी गई.
ये भी पढ़ें-उद्धव की भाजपा को चुनौती- कहा, हिम्मत है तो सरकार को उखाड़ फेंको
इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को मांग में सिंदूर पहनाकर होली खेली और खुशी का इजहार किया. महिलाओं ने बताया कि सिंदूर खेला के साथ पति की दीर्घायु की कामना की जाती है और सदा सुहागन रहने की कामना करती हैं, जो काफी पुरानी परंपरा है. इन महिलाओं की मानें तो विजयदशमी के दिन मां का वरण करते हैं और पति की मंगल कामना के लिए यह सिंदूर खेल खेला जाता है, जिससे मां सुहाग की रक्षा करती हैं. सिंदूर खेल के लिए पहुंची महिलाओं ने इस दफा कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के साथ दुर्गा पूजा मनाया और देश संक्रमण मुक्त हो जिसके लिए भी मां से कामना की है.