देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली गई है. जहां लाखों की संख्या में कांवरिए बाबा भोले को जलार्पण के लिए पहुंचते हैं. श्रावणी मेले को लेकर बाबा मंदिर थाने के साथ ही अस्थाई थाना ओपी नंबर 7 भी कार्यरत रहेगा, जिसमें सभी 4 डीएसपी को लगाया गया है.
श्रावणी मेला: बाबा मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें, सुरक्षा को लेकर की गई पुख्ता व्यवस्था - Deoghar News
देवघर में बाबा मंदिर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिसस बल भी तैनात रहेगा.
वहीं, पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह की मानें, तो इस बार श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर के सभी चारो निकास द्वार पर डीएफएमडी, एचएचएमडी लगाए जा रहे हैं. मंदिर के अंदर बैग, झोला जैसे किसी भी प्रकार की वस्तु को अंदर ले जाना बिल्कुल वर्जित रहेगा.
बहरहाल, बाबा मंदिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाबा मंदिर थाने के अलावा अस्थाई थाना ओपी नंबर 7 रहेगी. जहां 4 डीएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी रहेंगे. इसके साथ ही इस बार कांवरिए के भेष में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि महिलाओं से छेड़छाड़, पॉकेटमारी जैसी वारदातों को होने से रोका जा सके.