देवघर: सावन मास के अंतर्गत शिव मंदिरों में विशेष पूजा शुरू हो गई है. बिहार से झारखंड तक फैले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में इसका उद्घाटन भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल और पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने संयुक्त रूप से किया.
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु - झारखंड सरकार
बिहार से झारखंड तक फैले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला विधिवत शुरू हो गया है. यह पूरे सावन भर चलेगा. इसबार भी झारखंड सरकार श्रावणी मेला में व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयार है.
बाबाधाम
ये भी पढ़ें-रघुवर कैबिनेट में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शिक्षा में सवर्णों को 10% का आरक्षण
जिला प्रशासन मुस्तैद
जिला प्रशासन भी इस बार पूरी तरह मुस्तैद है. मेला में इस बार 31 अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां 150 की संख्या में डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही 500 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मोटरसाइकिल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सात हजार जवान तैनात किए गए हैं.
Last Updated : Jul 17, 2019, 7:25 AM IST