देवघर:बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में झारखंड के दिशोम गुरु और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के 77 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य कामना के लिए देवघर के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बाबा मंदिर में रुद्राभिषेक किया. बाबा मंदिर में पुरोहितों की ओर से पूरे मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कराई गई.
देवघर: बाबा मंदिर में मनाया गया शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन - देवघर में बाबा मंदिर
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर देवघर महानगर कमेटी झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूजा कराई गई. वहीं, जेएमएम नगर अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया कि शिबू सोरेन के 77 वां जन्मदिन पर बाबा मंदिर में रूद्राभिषेक और पूजा अर्चना कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई.
![देवघर: बाबा मंदिर में मनाया गया शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन Shibu Soren 77th birthday celebrated in Baba temple in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10203173-128-10203173-1610369425978.jpg)
बाबा मंदिर में मनाया गया शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन
इसे भी पढ़ें-रांची: 16 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका, तैयारियां पूरी
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन पर देवघर महानगर कमेटी झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूजा कराई गई. जेएमएम नगर अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया कि दिशोम गुरु और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के 77 वां जन्मदिन पर बाबा मंदिर में रूद्राभिषेक और पूजा अर्चना की गई.