देवघर: बाबा मंदिर में शारदीय नवरात्र का आज खास महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने से चौगुने फल की प्राप्ति होती है. नौ दिन से लगातार माता दुर्गा की आराधना में लीन श्रद्धालुओं को चौगुने आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. पुरोहितों के मुताबिक नवरात्रि के साथ-साथ आज शिववास भी है. नवरात्रि में आज के दिन शिव वास होने से इसका महत्व बढ़ गया है. आज के दिन बाबा मंदिर में देश के विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु पहुंचे हैं और बाबा की आराधना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार : शिवहर में प्रत्याशी की हत्या, भीड़ ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला
एक ओर जहां श्रद्धालु रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, बाबा मंदिर में तांत्रिक विधि से पूजे जाने वाली माता दुर्गा का भी आशीष प्राप्त कर रहे हैं. आज बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी.
बाबा मंदिर के तीर्थपुरोहित हों या श्रद्धालु सभी बाबा बैद्यनाथ और माता दुर्गा से कोरोना की समाप्ति को लेकर देश में सुख शांति की कामना कर रहे हैं. वहीं, बाबा मंदिर में श्रद्धालु कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस में रहकर आराधना कर रहे हैं. बाबा मंदिर प्रशासन की ओर से अर्घा सिस्टम से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन और पूजा की व्यवस्था की गई है.