देवघरः झारखंड पुलिस में नवनियुक्त प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग के लिए देवघर भेजा गया है. इसके लिए नवनियुक्त सभी 54 दारोगा को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले के अलग-अलग अंचल थानों में तैनात किया जा रहा है. इन सबमें एक महिला एसआई की भी नियुक्ति की गई है. एसपी के आदेश पर की सभी प्रशिक्षु एसआई की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-चोरों ने मां काली के गहनों पर किया हाथ साफ, धनतेरस की रात घटना को दिया अंजाम
इस मौके पर देवघर अनुमंडल के एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने सदर अनुमंडल के अलग-अलग अंचलों में तैनात किए गए सभी प्रशिक्षु एस आई के साथ एक बैठक की और उन्हें पुलिस थानों में तैनाती के दौरान अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया. वहीं, सभी प्रशिक्षु एसआई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिले टिप्स के बाद काफी खुश नजर आए.
बहरहाल, जिले में सभी प्रशिक्षु सब इंसपेक्टरों की तैनाती से जहां एक महीने तक थानों में स्टाफ की कमी तो पूरी होगी ही साथ ही, व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के अलावा जिले के तमाम थाना इलाकों में अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा.