झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः 54 नवनियुक्त एसआई के साथ एसडीपीओ ने की बैठक, दिए खास टिप्स

देवघर में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने नवनियुक्त प्रशिक्षु एसआई के साथ मिलकर एक बैठक की. बैठक में 54 प्रशिक्षु एसआई शामिल रहे.  एसडीपीओ ने इस दौरान सभी एसआई को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया और कुछ टिप्स दिए.

एसडीपीओ की 54 नवनियुक्त एसआई के साथ बैठक

By

Published : Oct 26, 2019, 3:02 PM IST

देवघरः झारखंड पुलिस में नवनियुक्त प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग के लिए देवघर भेजा गया है. इसके लिए नवनियुक्त सभी 54 दारोगा को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले के अलग-अलग अंचल थानों में तैनात किया जा रहा है. इन सबमें एक महिला एसआई की भी नियुक्ति की गई है. एसपी के आदेश पर की सभी प्रशिक्षु एसआई की तैनाती की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चोरों ने मां काली के गहनों पर किया हाथ साफ, धनतेरस की रात घटना को दिया अंजाम

इस मौके पर देवघर अनुमंडल के एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने सदर अनुमंडल के अलग-अलग अंचलों में तैनात किए गए सभी प्रशिक्षु एस आई के साथ एक बैठक की और उन्हें पुलिस थानों में तैनाती के दौरान अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया. वहीं, सभी प्रशिक्षु एसआई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिले टिप्स के बाद काफी खुश नजर आए.

बहरहाल, जिले में सभी प्रशिक्षु सब इंसपेक्टरों की तैनाती से जहां एक महीने तक थानों में स्टाफ की कमी तो पूरी होगी ही साथ ही, व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के अलावा जिले के तमाम थाना इलाकों में अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details