झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SBI की 'सर्जिकल स्ट्राइक', YONO करेगा साइबर अपराधियों के मंसूबों को नाकाम - एसबीआई ने बनाया योनो एप

बैंक प्रबंधन ने सबसे पहले देवघर के कुछ चुनिंदा एटीएम सेंटर्स को रात में बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, कुछ एटीएम में दाखिल होने से पहले आपको अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा. बैंक के रीजनल मैनेजर कौशल किशोर सिंह की मानें, तो बैंक ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. लेकिन, अगर  इस फैसले से किसी ग्राहक को कोई परेशानी होती है तो, इस पर पुनर्विचार किया जाएगा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 14, 2019, 9:36 PM IST

देवघर: जिले में साइबर अपराधियों से आजिज आ चुके स्टेट बैंक ने उन शातिर ठगों को सबक सिखाने के लिए एक सर्जिकल स्ट्राइक की है. इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी समस्या जरूर हो सकती है, लेकिन इतना तय है कि आपकी जमा पूंजी पर नजरें गड़ाए शातिरों के मंसूबे जरूर टूट जाएंगे.

दरअसल, बैंक प्रबंधन ने सबसे पहले देवघर के कुछ चुनिंदा एटीएम सेंटर्स को रात में बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, कुछ एटीएम में दाखिल होने से पहले आपको अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा. बैंक के रीजनल मैनेजर कौशल किशोर सिंह की मानें, तो बैंक ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. लेकिन, अगरइस फैसले से किसी ग्राहक को कोई परेशानी होती है तो, इस पर पुनर्विचार किया जाएगा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इतना ही नहीं, बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ने साइबर अपराधियों से निपटने के लिए फोर लेयर सिक्योरिटी से लैस एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया है. जो ऑनलाइन ठगों की कमर तोड़ कर रख देगा. इस योनो ऐप के जरिए आपको एक तो एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से मुक्ति मिलेगी. जिसका फायदा यह होगा कि साइबर ठग आपके एटीएम कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएंगे. इसके साथ ही पैसे निकलते वक्त आपको पासवर्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बस छह अंको का ओटीपी डालिये और कैश आपके हाथ में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details