देवघर:गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज हो इसे लेकर प्रत्येक रविवार को सराठ विधायक रणधीर सिंह अपने आवास पर मेडिकल कैंप लगवाते हैं. यहां सैकड़ों गरीब मरीजों का इलाज मुफ्त में होता है. रविवार को आयोजित मेडिकल कैंप में भी करीब 80 मरीज पहुंचे, जिनका इलाज किया गया.
सारठ विधायक के आवास पर लगता मेडिकल कैंप, गरीब मरीजों का होता है मुफ्त इलाज - देवघर न्यूज
सारठ विधायक ने अपने आवास पर मेडिकल हर रविवार मेडिकल कैंप लगवाते हैं. जहां सैकड़ों गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है.
अक्सर कैंप में पहुंचे मरीज बेहद गरीब होते हैं और अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. डॉक्टर ने बताया कि कुछ मरीजों का सिर्फ दवा से काम नहीं चलने वाला होता है. उन्हें ऑपरेशन की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उन मरीजों को वे आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज कराने की सलाह देते हैं. हालांकि डॉक्टर का ये भी कहते हैं कि राज्य सरकार बीमा कंपनियों को पैसे नहीं दे रही है, इससे आयुष्मान भारत कार्डधारी मरीजों को निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे हैं.
कैंप में इलाज करने पहुंचे धनु महतो ने बताया कि विधायक की ओर से सराहनीय कदम उठाया गया है. इससे गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से गरीब मरीज पहुंचते हैं, जिनका मुफ्त इलाल होता है. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था नारकीय है. झारखंड सरकार गरीबों के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं है. यही वजह है कि राज्य के गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जन कल्याण को लेकर प्रत्येक रविवार को मेडिकल कैंप लगवाते हैं, जिसका लाभ गरीब मरीजों को मिलता है.