देवघर:सारठ के विधायक रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार वेंटिलेटर पर हैं और इनके सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. हेमंत सोरेन सहित सभी मंत्री और विधायक की संपत्ति की जांच कराने से सच सामने आ जाएगा.
ACB से जांच के आदेश के बाद रणधीर सिंह का बयान, कहा- वेंटिलेटर पर है सरकार - झारखंड समाचार
सीएम हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों की संपत्ति की जांच एसीबी से कराने का आदेश दिया है. जिसके बाद सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.
2020 में एक प्रार्थी ने हाई कोर्ट मे PIL दायर कर रघुवर सरकार में मंत्री रहे रणधीर सिंह सहित 5 पांच मंत्रियों की संपत्ति की जांच कराने की मांग की थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने ACB से जांच कराने का निर्णय लिया है. रणधीर सिंह ने ACB जांच का स्वागत करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इन्होने बताया की जांच में अगर आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आएगा तो वह किसी भी कार्रवाई का विरोध नहीं करेंगे.
रणधीर सिंह ने केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है चाहे वह किसानों की आय हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, सड़को की स्थिति हो या फिर रक्षा क्षेत्र हो सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. इन्होने बताया की अगले 10 साल में देश डीजल और पेट्रोल मुक्त हो इस पर भी मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है.