देवघर: अपनी बेहतरीन डांस से लाखों दिलों पर राज करनेवाली हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस की झारखंड में भी कोई कमी नहीं है. वो अक्सर यहां के अलग-अलग हिस्सों में इनका परफार्मेंस देखने को मिलता है. जहां दर्शक भी उनके डांस पर झूमते नजर आते हैं.
देवघर में सपना चौधरी ने मोहा दर्शकों का मन, दान किए 2 लाख रुपये - झारखंड समाचार
मशहूर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी का जलवा देवघर में भी देखने को मिला. जहां सपना चौधरी के परफार्मेंस पर दर्शक झूमते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी, हथियार और कारतूस भी बरामद
शनिवार को एक चैरिटी शो में करने सपना चौधरी देवघर पहुंची थी. इस दौरान 'तेरी अंख्या का ये काजल' गाने पर उन्होंने डांस कर लोगों का मन मोह लिया. सपना चौधरी पहली बार देवघर पहुंची थी, जहां लोगो ने मंच पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वगत किया. हालांकि सपना चौधरी काफी देर से मंच पर पहुंची फिर भी दर्शकों का हौसला बरकरार रहा और सपना चौधरी के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साहित हो उठे देर रात तक लोग सपना चौधरी के गानों पर झूमते नजर आए. बता दें कि सपना चौधरी एक चैरिटी शो के लिए देवघर पहुंची थी. और इस चैरिटी शो का मकसद देवघर में कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के लिए टिकटिंग शो कराया गया था. जिसके लिए सपना चौधरी ने कैंसर हॉस्पिटल लिए अपने मद से भी दो लाख का डोनेशन दिया.