देवघर: नए साल के जश्न को लेकर दूसरे राज्यों से संथाल परगना आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं. संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी ने देवघर में यह भरोसा दिलाया है.
देवघर पहुंचे संताल परगना डीआईजी, कहा- नए साल में धार्मिक और पिकनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था - डीआइजी सुदर्शन मंडल देवघर पहुंचे
नए साल के मौके पर देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
![देवघर पहुंचे संताल परगना डीआईजी, कहा- नए साल में धार्मिक और पिकनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था santal-parganas-dig-sudarshan-mandal-reached-deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10062657-thumbnail-3x2-deoghar.jpg)
डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि नए साल के मौके पर देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं, डीआईजी ने कहा कि संथाल परगना के कई रिमोट क्षेत्र स्थित पिकनिक स्पॉट पर भी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. इन जगहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कई महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें-धर्मेगौड़ा की मौत की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच हो : ओम बिरला
नए साल के मौके पर संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल ने लोगों को निर्भीक होकर इन क्षेत्रों का भ्रमण करने का भरोसा दिलाया है. डीआईजी ने बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित मामलों की भी समीक्षा की.