झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, इलाज में लापरवाही का आरोप - देवघर सदर अस्पताल में हंगामा

देवघर सदर अस्पताल में एक 28 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर वे हंगामा करने लगे. फिलहाल, मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच लोगों को शांत कराया.

Ruckus in Sadar hospital Deoghar after patient death, Ruckus in Sadar Hospital of Deoghar, News of nagar police station Deoghar, मरीज की मौत के बाद देवघर सदर अस्पताल में हंगामा, देवघर सदर अस्पताल में हंगामा, देवघर नगर थाना की खबरें
देवघर सदर अस्पताल में हंगामा

By

Published : Jul 13, 2020, 12:15 AM IST

देवघर: बीते शनिवार को मोहम्मद असलम नाम के 28 वर्षीय एक युवक को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, असलम को सांस फूलने और निमोनिया का शिकायत थी. जिसे किसी भी निजी क्लिनिक में भर्ती नहीं लिया गया, जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने कराया शांत

परिजनों के अनुसार, इलाज के क्रम में कोई इंजेक्शन दिया गया, जिसके तुरंत बाद ही असलम की मौत हो गई. जिस वजह से परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में हो हंगामा करने लगे और सीधा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. फिलहाल, मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, कोयला व्यवसायियों की हत्या करने आए 5 शूटर गिरफ्तार

पहले भी इस तरह के मामले आते रहे हैं
बहरहाल, देवघर सदर अस्पताल में लापरवाही से लोगों की गई जान जाना कोई नई बात नहीं है. पहले भी इस तरह के मामले आते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details