झारखंड

jharkhand

ट्रेन में अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप, RPF ने 10 को भेजा जेल

By

Published : Jun 4, 2019, 7:07 PM IST

देवघर आरपीएफ के अभियान से रेल यात्रियों को वेंडरों की मनमानी और बदसलूकी व्यवहार से राहत मिल सकती है. मंगलवार को आरपीएफ ने एक अभियान चलाकर 12 से अधिक अवैध वेंडरों को जेल भेज दिया है.

10 वेंडर गिरफ्तार

देवघर: रेल में सफर करने के दौरान अक्सर अवैध वेंडरों की मनमानी से यात्री परेशान होते हैं. लेकिन अब यात्रियों को उनसे थोड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, आसनसोल-जसीडीह रेलखंड पर जारी अवैध वेंडरों की मनमानी के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ ने जोरदार अभियान चलाया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, ये वेंडर बगैर लाइसेंस के गैर कानूनी तरीके से ट्रेन के भीतर यात्रियों को खाद्य पदार्थ बेचते थे और मनमानी पैसे वसूलते थे. लगातार मिल रही शिकायत के बाद आरपीएफ हरकत में आई और दस अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया.

बहरहाल, जसीडीह रेल पुलिस की तरफ से चलाए गए अभियान के बाद इस रेलखंड पर चलने वाले अवैध वेंडरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, माना जा रहा कि आरपीएफ का यह अभियान कुछ और दिनों तक चला तो आसनसोल-जसीडीह रेलखंड अवैध वेंडरों से मुक्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details