झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस की वर्दी पहन घर में घुसे डकैत, नगद समेत ले गए जेवर - देवघर में लूट

देवघर के सारठ प्रखंड के समलापुर में पुलिस की वर्दी में घर में घुस लाखों की डकैती की गई है. नगदी समेत सोना-चांदी ले भागे डकैत. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

robbery in house in Deoghar, robbery in Deoghar, crime in deoghar, देवघर में डकैती, देवघर में लूट, देवघर में अपराध की खबरें
बिखरे पड़े सामान

By

Published : Sep 1, 2020, 9:05 PM IST

देवघर: सारठ प्रखंड के पथरडा थाना क्षेत्र के समलापुर में देर रात पुलिस की वर्दी में डकैती की गई है. इकरामुल अंसारी नाम के झारखंड ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक के घर रात करीब 1 बजे लगभग 10 की संख्या में अपने आप को पुलिस बताकर छानबीन की बात कह दरवाजा पीटने लगे. तभी संचालक के परिजनों ने दरवाजा खोल दिया.

करने लगे मारपीट

दरवाजा खुलते ही सभी घर में लूटपाट करने लगे. परिजनों के विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट की और सीएसपी में जमा पैसे और जेवर लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-शूटर ने पूछा नाम क्या है- अमन और फिर दाग दी गोली

पुलिस कर रही जांच

परिजनों ने बताया कि सभी डकैत पुलिस की वर्दी में थे और साइबर के मामले में छानबीन करने की बात कहकर पहुंचे थे. फिलहाल पथरडा पुलिस कांड दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details