झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर सड़क दुर्घटनाः कार-ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल - deoghar news

देवघर में एक कार और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

road accident in deoghar
देवघर में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 21, 2021, 8:08 AM IST

देवघरः जिले के सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां देवघर मुख्य मार्ग पर घोरपरास और विशुनपुर के बीच कार और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई. रविवार की दोपहर हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. हादसे में मृत ऑटो ड्राइवर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-देवघर: बाबाधाम जा रहे थे श्रद्धालु, संतुलन बिगड़ने से पलटी कार, एक की मौत

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कार देवघर से सारठ की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो देवघर की ओर जा रही थी. इस दौरान ग्रामीण सड़क किनारे पेड़ काट रहे थे. पेड़ की डाल का बड़ा हिस्सा टूटकर बीच सड़क पर गिर गया. अचानक सड़क पर पेड़ की डाल गिरने से दो गाड़ी के चालकों का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो और कार के बीच टक्कर हो गई.

इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई और ऑटो में सवार देवघर के कोरियासा मोहल्ला निवासी विकास दास, मेनका देवी और देवीपुर थाना क्षेत्र के रामूरायडीह गांव निवासी दीपक सिंह घायल हो गए. घायलों को देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details