देवघर: जिले का सबसे हॉट सीट माने जाने वाला सारठ विधानसभा में जेएमएम से महागठबंधन प्रत्याशी की हुई करारी हार के बाद समीक्षा बैठक की गई, जहां जेएमएम के जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू की अध्यक्षता में सेकड़ों कार्यकर्ता सहित हारे प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने सारठ विधानसभा में हुई हार के ऊपर चर्चा की गई.
वहीं इस समीक्षा बैठक के बाद सामने आई निष्कर्ष को बताते हुए जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने हार का सारा ठीकरा पूर्व स्पीकर और जेएमएम से विधायक शशांक शेखर भोक्ता पर फोड़ा. जिला अध्यक्ष की मानें तो पार्टी ने जेएमएम का स्टार प्रचारक में शशांक भोक्ता को रखा था, मगर आलाकमान के निर्देश के बावजूद विपक्षियों को सपोर्ट किया गया, जिसका नतीजा सारठ विधानसभा में जेएमएम की हार हुई है.