झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सारठ विधानसभा में जेएमएम की समीक्षा बैठक, शशांक को ठहराया हार का जिम्मेवार - jharkhand latest news

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में सारठ से बीजेपी के रणधीर सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह की हार को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में इस सीट से जेएमएम की हार को लेकर सारा ठिकरा स्टार प्रचारक शशांक भोक्ता पर फोड़ा गया.

JMM defeat in deoghar
जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह

By

Published : Dec 26, 2019, 11:38 PM IST

देवघर: जिले का सबसे हॉट सीट माने जाने वाला सारठ विधानसभा में जेएमएम से महागठबंधन प्रत्याशी की हुई करारी हार के बाद समीक्षा बैठक की गई, जहां जेएमएम के जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू की अध्यक्षता में सेकड़ों कार्यकर्ता सहित हारे प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने सारठ विधानसभा में हुई हार के ऊपर चर्चा की गई.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

वहीं इस समीक्षा बैठक के बाद सामने आई निष्कर्ष को बताते हुए जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने हार का सारा ठीकरा पूर्व स्पीकर और जेएमएम से विधायक शशांक शेखर भोक्ता पर फोड़ा. जिला अध्यक्ष की मानें तो पार्टी ने जेएमएम का स्टार प्रचारक में शशांक भोक्ता को रखा था, मगर आलाकमान के निर्देश के बावजूद विपक्षियों को सपोर्ट किया गया, जिसका नतीजा सारठ विधानसभा में जेएमएम की हार हुई है.

ये भी पढ़ें -पलामू में ठंड और बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सलाह

बहरहाल, सारठ विधानसभा में हुई हार के बाद सारा ठीकरा शशांक शेखर भोक्ता के ऊपर मढ़ते हुए जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने कहा है कि इसकी शिकायत आलाकमान को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details