झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नगर विकास और आवास विभाग के निदेशक ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति से काफी संतुष्ट - देवघर नगर निगम में समीक्षा बैठक

नगर विकास और आवास विभाग की निदेशक विजया जाधव देवघर नगर निगम पहुंची. जिसके बाद नगर निगम क्षेत्र में चल रहे संबंधित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. योजनाओं की प्रगति देखकर वो काफी संतुष्ट दिखीं.

review meeting of director in municipal council deoghar
समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 10:42 AM IST

देवघर: नगरीय प्रशासन निदेशालय नगर विकास और आवास विभाग झारखंड सरकार के निदेशक विजया जाधव नगर निगम पहुंची. नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने बुके देकर उनका स्वागत किया. निदेशक ने 12 लोगों को ई रिक्शा की चाभी सौंपी. जिसके बाद नगर निगम के सभागार में नगर निगम क्षेत्र में चल रहे संबंधित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और योजनाओं की प्रगति से काफी संतुष्ट दिखी और कई योजनाओं को लेकर दिशा निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर


कई योजनाओं की समीक्षा
विजया जाधव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मैं भी डिजिटल हूं और स्ट्रीट वेंडर का सर्वे, स्ट्रीट वेंडर जोन सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स, अर्बन लोकल बॉडीज की कोरोना टीका सहित संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़े-सरायकेला में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में एनआईए ने तीन को दबोचा, 14 लोगों को बनाया है आरोपी

नगर निगम क्षेत्र में बेहतरीन कार्य

देवघर नगर निगम क्षेत्र में काफी बढ़िया कार्य किया जा रहा है. आवास योजना में लाभुक को मिले आवास पूरा करे जिसके लिए प्रेरित करने की जरूरत है. इसके साथ ही भारत सरकार के दिए गए टारगेट के मुताबिक एसएचजी और अर्बन यूथ को ट्रेनिंग दी जानी है. जिसमें नगर निगम ने कार्य किया है. जिसमें प्रगति और जरूरी है और इसे लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details